बंद हो सकते हैं ₹2000 के नोट

2000केनोट वापस ले सकता है आरबीआई एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार 1 साल पहले लांच किए गए ₹2000 के नोट वापस लिए जा सकते हैं| रिजर्व बैंक का कहना है कि 2000केनोट वापस लिए जा सकते हैं और उस की छपाई भी बंद की जा सकती है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार आरबीआई की लोकसभा में पेश की गई सालाना रिपोर्ट में आंकड़ों के हिसाब से मार्च 2017 तक 3501अरब रुपए की ऐसी करेंसी बाजार में चलन में थी , जो 500 से कम की है आरबीआई की इस रिपोर्ट में कहा गया कि 8 दिसंबर तक आरबीआई ने ₹500 के 169570 लाख नोट छापे हैं और ₹2000 के 36540 लाख नोट छापे है|

 इसके बाद आरबीआई ने ग्राहकों को चेतावनी दी है कि वर्तमान समय में आरबीआई ने ₹2000 के नोट की लेनदेन में हो रही दिक्कत को देखते हुए सावधानी बरतनी शुरू कर दी है| इसके चलते ₹2000 की नोट छपाई हो सकता है  या इसकी सप्लाई कम कर दी गई हो इसके साथ ही आने वाले समय में ₹2000 के नोट  RBI वापस ले सकती है दरअसल जितने नोट छपे थे वो सारे के सारे बाजार में नहीं उतर पाए उनमें से आधे नोट  गायब हो गए इसीलिए इसके लेने में परेशानी हो रही है।

आम आदमियों के साथ आम आदमियों को होगी परेशानी: अगर ₹2000 के नोट चलन से बाहर होते हैं या आरबीआई वापस लेता है तो आम आदमियों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी होगी, क्योंकि अमीरों को इससे कोई परेशानी नहीं होने वाली है |  वह तो अपने नोटों को किसी तरह बदल लेंगे लेकिन आम आदमी आसानी से नहीं बदल पाएगा।

₹2000 के नोट में क्या है खराबी : दरअसल ₹2000 के नोट का वजन बाकी नोटों के मुकाबले बहुत कम है इसके अलावा यह इसकी चौड़ाई भी बाकी नोटों की चौड़ाई से कम है और इसके चलते कई बार लोगों को यह नोट उतना नहीं भा रहा है , जिससे आने वाले समय में इस में लोगों की दिलचस्पी कम हो सकती है यही कारण और अगर आरबीआई लेता है वापस इन नोटों को तो इनके चलन से यह चलन से बाहर हो सकते हैं।
Apply for IB Startup!
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad